Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को बैंक में गिरवी रखे सोने के आभूषण छुड़वाने के बाद वाहन में रखते समय हुई लापरवाही एक युवक को महंगी पड़ सकती थी, लेकिन समय पर की गई पुलिस कार्रवाई से बड़ी राहत मिल गई। माधव नगर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में गुम हुए करीब डेढ़ लाख रु. के आभूषण तलाश कर फरियादी को लौटा दिए।
माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि राहुल पिता मोहनसिंह आंजना, निवासी ग्राम भैरूपुरा ने ऋषिनगर स्थित केपरी गोल्ड लोन बैंक से कुछ समय पहले सोने के आभूषण गिरवी रखकर लोन लिया था। मंगलवार को राहुल ने लोन चुकाकर सोने के आभूषण छुडवाए। उसने आभूषण एक पुडिय़ा में बांधकर अपनी जरकीन में रख लिए थे। लेकिन रास्ते में वह पुडिय़ा कहीं गिर गई। राहुल को जब आभूषण की पुडिय़ा नहीं मिली तो उसने माधवनगर थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बैंक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पुलिस को बैंक के पास ही एक स्थान पर बंधी हुई पुडिय़ा मिली। जिसमें सोने के आभूषण रखें हुए थे। पुलिस ने उक्त आभूषण वापस राहुल को लौटा दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल