Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब ई-रिक्शा से अवैध विदेशी मिलावटी शराब की खेप पकड़ी गई।
इस संबंध में एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सरायकेला की ओर से कुछ व्यक्ति ई-रिक्शा से अवैध विदेशी मिलावटी शराब लेकर बिक्री के उद्देश्य से चाईबासा आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित दल ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पुल के समीप घेराबंदी कर एक लाल रंग के टोटो वाहन को रोका, जिसका पंजीकरण संख्या झारखंड शून्य छह यू–दो छह छह आठ है।
जांच के दौरान ई-रिक्शा के पीछे वाली सीट के पास पीले और हल्के नीले रंग का एक प्लास्टिक बोरा बंधा हुआ पाया गया। पूछताछ करने पर ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम रवि दास (28), बताया। उसके साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बन्धुवा टोप्पो (34) बताया।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों लोगाें ने स्वीकार किया कि प्लास्टिक बोरे के अंदर अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब रखी हुई है। बोरा खोलने पर उसके अंदर खाकी रंग के दो कार्टन पाए गए। एक कार्टन से 750 मिलीलीटर क्षमता वाली ब्लैक टाइगर व्हिस्की की 12 बोतलें और दूसरे कार्टन से 750 मिलीलीटर क्षमता वाली किंग्स गोल्ड स्पेशल व्हिस्की की 12 बोतलें बरामद की गईं।
अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री और परिवहन किया जाना दंडनीय अपराध होने के कारण पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बन्धुवा टोप्पो का पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम के तहत आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक पंकज चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जीतु करमाली सहित सदर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक