Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांकेर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के माकड़ी के पास रविवार देर रात मेला देखकर लौट रहे एक माेटरसाइकिल सवार युवक की बस से भिड़ंत हो गई । इस हादसे में युवक की रायपुर में इलाज के दौरान आज साेमवार काे मौत हो गई । मृतक की पहचान तेलगरा निवासी 19 वर्षीय विमल साहू के रूप में हुई है। विमल अपने चाचा के यहां कांकेर मेला देखने गया था । देर रात वह अपने दोस्त की माेटरसाइकिल (सीजी- 4-एलई- 1116) से घर लौट रहा था । नया माकड़ी ढाबा के पास मनीष ट्रेवल्स की बस (सीजी-7 - सीजे 7810) अचानक रुक गई । तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चला रहा विमल माेटरसाइकिल को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस से जोरदार टक्कर हो गई । भिड़ंत इतनी भीषण थी, कि विमल के पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं । बस में सवार लोगों की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया । जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विमल को रात में ही हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया गया । रायपुर में उपचार के दौरान आज साेमवार सुबह उसकी मौत हो गई । पुलिस मामले काे विवेचना में लेकर कार्रवाई कर रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे