गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा एक लाख का इनामी बदमाश
-पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में लगी गोलियां -बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी अंतराज्यीय बदमाश को दबोचा है। आरोपी बदमाश हरियाणा, उत्तर
गुरुग्राम-सोहना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर अस्पताल में उपचाराधीन इनामी बदमाश यादराम।


-पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में लगी गोलियां

-बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी अंतराज्यीय बदमाश को दबोचा है। आरोपी बदमाश हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोलियां लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से एक बाइक, एक हेलमेट, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, नौ खाली खोल कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 4/5 जनवरी की आधी रात को अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज निरीक्षक ललित कुमार को विश्वस्त सूत्रों से एक सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी यादराम हथियारों से लैस होकर बिना नंबर की बाइक पर सोहना की तरफ जा रहा है। उस पर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में गंभीर अपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। साथ ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक ललित ने अपराध शाखा पुन्हाना जिला नूंह के इंचार्ज संदीप मोर से संपर्क किया। सीआईए सेक्टर-40 गुरुग्राम व सीआईए पुन्हाना की टीमों ने संयुक्त रूप से सोहना-गुरुग्राम रोड पर महेंद्रवाड़ा गांव के कच्चे रास्ते में नाकेबंदी की। इस दौरान देर रात एक बिना नंबर की होंडा लिवो बाइक पर सवार एक व्यक्ति आया। उसे टीम ने रोकने का प्रयास किया। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बाइक सवार ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी के दरवाजे पर, एक गोली बाेनेट पर व एक गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर फायरिंग की। उसके दोनों पैरों मेें पुलिस की गोली लगी। वह घायल होकर वहीं गिर गया। उसे पुलिस काबू किया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह यादराम (उम्र-50 वर्ष) निवासी पच्छैया बस्ती बनारसीदास, जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) है। वर्तमान में किराये के मकान में गिरिराजनगर जयपुर (राजस्थान) में रहता था।

पुलिस व आरोपी के बीच हुई 10 राउंड फायरिंग

पुलिस टीम द्वारा पुलिस की फिंगर प्रिंट, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम व थाना प्रबन्धक भौंडसी से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। इस मुठभेड के दौरान 10 राउंड फायरिंग हुई, जिनमें छह फायर आरोपी द्वारा तथा चार फायर पुलिस टीम द्वारा किए गए। घटनास्थल से एक बाइक, एक हेलमेट, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, नौ खाली खोल कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी इनामी बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में आरोपी के खिलाफ भौंडसी पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।

आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस द्वारा खंगाला गया तो पता चला कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम आदि अपराधों के तहत करीब दो दर्जन केस उत्तर-प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गृहभेदन का एक केस जिला नूंह में तथा गृहभेदन का ही एक केस जिला गुरुग्राम में दर्ज है। जिला नूंह (मेवात) में आरोपी द्वारा एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना पिनगवा (नूंह) में केस दर्ज है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन है। ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर