टीएमसी चुनाव में मतदान केंद्र खोजें सिर्फ 1 क्लिक पर
मुंबई ,05 जनवरी(हि. स.,) । आने वाले ठाणे मनपा के आम चुनावों को देखते हुए, राज्य चुनाव आयोग मतदाता को चुनाव प्रणाली के बारे में विस्तार से, सही और तात्कालिक जानकारी देने के लिए मताधिकार ‘वोटिंग राइट्स’ मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। यह ऐप डिजिट
टीएमसी चुनाव में मतदान केंद्र खोजें सिर्फ 1 क्लिक पर


मुंबई ,05 जनवरी(हि. स.,) । आने वाले ठाणे मनपा के आम चुनावों को देखते हुए, राज्य चुनाव आयोग मतदाता को चुनाव प्रणाली के बारे में विस्तार से, सही और तात्कालिक जानकारी देने के लिए मताधिकार ‘वोटिंग राइट्स’ मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। यह ऐप डिजिटल टेक्नोलॉजी का अच्छे से इस्तेमाल करके वोटर्स को घर बैठे जानकारी देने के मकसद से बनाया गया है।

प्ले स्टोर से ‘वोटिंग राइट्स’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद, वोटर्स अपने वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी बहुत आसान तरीके से पा सकते हैं। ऐप में संबंधित नगर निगम, जिला, विधानसभा या वार्ड जैसी बुनियादी जानकारी भरने के बाद, मतदाता का मतदान केंद्र, EPIC (वोटर पहचान पत्र) नंबर, मतदान केंद्र का पूरा पता, मतदान की तारीख और समय आदि एक क्लिक पर उपलब्ध हैं।

इस ऐप से मतदाता दफ्तर के चक्कर लगाने, मतदाता सूची खोजने की भागदौड़ या जानकारी के अभाव में होने वाली उलझन से बच सकेंगे। मतदान ऐप खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, प्रवासियों और उन मतदाताओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है, जिन्हें अपना मतदान केंद्र या EPIC नंबर नहीं पता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा