Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को बागपत विकासखंड के ग्राम सुल्तानपुर हटाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में व्याप्त गंदगी, अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों के रख-रखाव में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
जिलाधिकारी निरीक्षण करते हुए 24 लाख 36 हजार रुपये की लागत से निर्मित अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचीं। मौके पर गंदगी, अव्यवस्थित परिसर और मानकों की अनदेखी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचने वाले कच्चे मार्ग को तत्काल पक्का कराया जाए, मार्ग की लेवलिंग, समतलीकरण कराया जाए, स्थल पर सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं।
ग्राम भ्रमण के दौरान गांव के कई स्थानों पर कूड़े के ढेर, नालियों में गंदगी और अव्यवस्था देख जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम में आरआरसी सेंटर को तत्काल क्रियाशील किया जाए, ताकि घर-घर से निकलने वाले कचरे का नियमित संग्रह, पृथक्करण और निस्तारण सुनिश्चित हो सके। स्वच्छता व्यवस्था में त्वरित सुधार के लिए जिलाधिकारी ने पंचायत फंड से अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही दैनिक सफाई रोस्टर लागू कर नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी