संपूर्ण समाधान दिवस में 5 शिकायतों का निस्तारण
बागपत, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की तीन तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में 30 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत तहसील स
बागपत तहसील सभागार में जनसुनवाई करते  डीएम अस्मिता लाल


बागपत, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की तीन तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में 30 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियाें काे दिए। बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस कैंप में पेंशन ,दिव्यांग ,राशन कार्ड आदि संबंधित विभाग को स्टाॅल लगाए गए। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने 5 दिव्यांगाें को प्रमाण पत्र और असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों, समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाए। लापरवाई करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को 10 बजे से 2 बजे तक यह समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। शनिवार को मोहम्मद हजरत अली जन्म दिवस होने के कारण राजपत्रित अवकाश था। इसके चलते सोमवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मोके पर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी