शादी के बाद पति निकला गंजा, महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया
नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर थाना में मुकदमा दर्ज कराया हैं। महिला ने यह आराेप लगाया है कि उसके पति पूरी तरह से गंजे हैं, जबकि शादी के वक्त यह बताया था कि उनके सिर पर पू
शादी के बाद पति निकला गंजा, महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया


नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर थाना में मुकदमा दर्ज कराया हैं। महिला ने यह आराेप लगाया है कि उसके पति पूरी तरह से गंजे हैं, जबकि शादी के वक्त यह बताया था कि उनके सिर पर पूरे बाल है।महिला ने दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर आराेप लगाए है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि लविका गुप्ता ने रविवार रात को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी शादी 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी संयम जैन से हुई थी। उनके पति पूरी तरह से गंजे और नकली हेयर पैच लगाते हैं। शादी के समय उन्हें बताया गया था कि उनके पूरे बाल हैं। इसके अलावा उसके पति 12वीं पास है, जबकि उन्हें बीकॉम पास बताया गया था। उनकी वार्षिक आय 18 लाख रुपये दर्शाई गई थी, जबकि वास्तविक आय काफी कम है।

महिला का यह आरोप है की शादी के समय से ही उसके पति उसको ब्लैकमेल कर रहे हैं। विदेश यात्रा के दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर थाईलैंड से भारत में गांजा लाने के लिए मजबूर किया। पति ने उससे यह भी कहा कि तुम्हारे मोबाइल फोन से तुम्हारी निजी फोटो निकाल ली हैं, जिसे सार्वजनिक कर देंगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति संयम जैन, ससुर संजय जैन, सास सुषमा जैन, जीजा कुणाल जैन और मामा हेमंत जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी