Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)।
परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें 16 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया, वहीं बस में जमकर तोड़फोड़ भी की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, एक यात्री बस सड़क किनारे खड़ी थी। बताया जा रहा है कि बस चालक हैंडब्रेक लगाकर पास ही चाय पीने चला गया था। इसी दौरान रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में अचानक बस का हैंडब्रेक फेल हो गया और बस पीछे की ओर लुढ़कने लगी। पीछे खड़ी एक स्कूटी को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार किशोरी बस के नीचे दब गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान अंजली कुमारी (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा सुभाष टोला की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार अंजली किसी जरूरी सामान की खरीदारी के लिए घर से निकली थी। हादसे के वक्त उसके साथ उसकी चचेरी बहन निधि कुमारी भी मौजूद थी, जिसकी उम्र करीब 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल बच्ची को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क के साथ-साथ रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इसी दौरान भीड़ ने हादसे में शामिल बस में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा।
सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और स्थिति सामान्य कराने में जुट गई। मृतका के परिजन धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि उनकी मांग है कि बस मालिक मौके पर आकर उनसे बातचीत करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दें। परिजनों का कहना है कि इसके बाद ही वे आगे की कानूनी कार्रवाई को लेकर कोई निर्णय लेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बस चालक की लापरवाही, हैंडब्रेक फेल होने के कारणों और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। साथ ही तोड़फोड़ और जाम की घटनाओं को लेकर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक