दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत
सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स)। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती इलाके में रविवार को एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम मिहिर कुमार सरकार है। वह वार्ड नंबर 31 के अशोकनगर का निवासी था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक घर के काम के लिए पत्थ
दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत


सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स)। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती इलाके में रविवार को एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम मिहिर कुमार सरकार है। वह वार्ड नंबर 31 के अशोकनगर का निवासी था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक घर के काम के लिए पत्थर लेने तीनबत्ती इलाके में गया था। इसी दौरान वह अचानक अस्वस्थ हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। घटना देख आसपास के लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर प्रारंभिक जांच शुरू किया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार