Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)।
पहााड़ों में घूमने गए पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते दार्जिलिंग में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को अलीपुर मौसम कार्यालय के बयान के अनुसार, दार्जिलिंग जिले के कुछ इलाकों मेंष बारिश के साथ बर्फ गिर सकती है। इससे पहाड़ी रास्ते, होटल और आसपास का इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक सकता है।
इधर, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भी ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। रविवार सुबह से ही महानगर में लोग ठिठुरते नजर आए। हालांकि साल के पहले रविवार को शहर और आसपास के इलाकों में पिकनिक का माहौल भी बना रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद बीते दो से तीन दिनों में कोलकाता का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा था, लेकिन रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अलीपुर के रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार तड़के कोलकाता का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि तापमान के आंकड़ों से ज्यादा ठंड का असर लोगों ने महसूस किया, जिसे रियल फील कहा जा रहा है। जैसे जैसे दिन बढ़ा, ठंड भी और तेज होती गई। आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड बने रहने की संभावना है। तापमान में दो से तीन डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है।
उत्तर बंगाल के जिलों में इस पूरे हफ्ते घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। दृश्यता कम होने की आशंका है। दार्जिलिंग जिले में कुछ जगहों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर