Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



मेदिनीपुर, 05 दिसंबर(हि.स.)। खड़गपुर–बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली दुर्घटना नारायणगढ़ थाना अंतर्गत रामपुरा टोल प्लाजा के समीप हुई। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बांसगढ़िया की ओर से खड़गपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को तत्काल मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के निवासी थे। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है तथा मृतक व घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इसी रात दूसरी दुर्घटना 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़ामारा इलाके में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल सवार नियंत्रण खोकर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता