नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल पर मारपीट और अपमान का आरोप
सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। स्कूल में कथित तौर पर मारपीट और अपमान के बाद घर लौटकर एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा बालिका विद
नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल पर मारपीट और अपमान का आरोप


सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। स्कूल में कथित तौर पर मारपीट और अपमान के बाद घर लौटकर एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा बालिका विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा प्रिया राय बीते दिन स्कूल में दाखिला लेने पहुंची थी। आरोप है कि छात्रा के परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने उसका दाखिला लेने से इनकार कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि इसके बाद स्कूल के भीतर एक बंद कमरे में छात्रा के साथ मारपीट की गई।

बताया जा रहा है कि स्कूल से अपमानित होकर निकाले जाने के बाद प्रिया सीधे घर लौटी। उसने किसी से कुछ नहीं कहा और स्कूल की ड्रेस पहने हुए ही अपने कमरे में चली गई, जहां उसने आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

घटना के बाद रविवार को छात्रा की मां ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि यदि छात्रा के रिजल्ट में कोई समस्या थी, तो स्कूल प्रशासन को अभिभावकों को बुलाकर बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए था।

आरोप है कि स्कूल से अपमानित किए जाने के कारण छात्रा गहरे सदमे में चली गई, जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी।

नाबालिग की मां ने आरोपितों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के साथ व्यवहार, मानसिक दबाव और संवेदनशीलता के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार