Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कूचबिहार, 04 जनवरी (हि. स.)। कूचबिहार के अल्पसंख्यक बहुल सुकटाबाड़ी गांव को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निशीथ प्रमाणिक विवादों में घिर गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गत दो जनवरी को कूचबिहार के पुरातन पोस्ट ऑफिस पाड़ा इलाके में आयोजित भाजपा की एक जनसभा में अभिनेता एवं भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती के साथ मंच पर निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल सुकटाबाड़ी गांव को कथित तौर पर ‘मिनी बांग्लादेश’ बताया।
इतना ही नहीं, निशीथ प्रमाणिक ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कूचबिहार के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए दावा किया कि यदि इस बार भाजपा को वोट नहीं दिया गया तो भविष्य में सुकटाबाड़ी गांव के लोग अशांति फैलाएंगे। इस बयान के बाद इलाके में तनाव की आशंका जताई जा रही है।
सुकटाबाड़ी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी से वे भय और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। इसी के चलते गांव के लोग आक्रोशित हैं और तृणमूल कांग्रेस ने उनके समर्थन में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम की बैठक के दौरान भाजपा पार्षद सजल घोष द्वारा की गई ‘मिनी पाकिस्तान’ टिप्पणी को लेकर भी भारी विवाद हुआ था। उस दौरान मेयर फिरहाद हकीम से उनकी तीखी बहस हुई थी। हालांकि बाद में फिरहाद हकीम ने ऐसे किसी बयान से इनकार करते हुए कहा था कि आरोप साबित होने पर वे राजनीति छोड़ देंगे।
उस विवाद की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब निशीथ प्रमाणिक की टिप्पणी को लेकर राज्य की राजनीति में एक बार फिर तीखा राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय