Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। संदेशखाली में पुलिस की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित मूसा मोल्ला के बड़े भाई मोर्तजा मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक नजाट थाना पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को पकड़ा, जिसके बाद कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। हालांकि, इस हमले का मुख्य आरोपित मूसा मोल्ला अब भी फरार है।
पुलिस के अनुसार, मूसा मोल्ला पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने का आरोप था। इसी शिकायत के आधार पर अदालत ने उस जमीन पर 144 धारा लागू की थी और किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। आरोप है कि अदालत के आदेश की अनदेखी करते हुए मूसा ने शुक्रवार रात उस जमीन पर दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर राजबाड़ी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस बयारमारी में मूसा के घर गई और उसे थाने आने के लिए कहा। इसी दौरान मूसा ने अपने समर्थकों को फोन कर बुला लिया और पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए शनिवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद रविवार रात से सोमवार सुबह तक छापेमारी कर तीन और आरोपितों को पकड़ा गया, जिनमें मूसा का बड़ा भाई मोर्तजा मोल्ला भी शामिल है।
पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपित मूसा मोल्ला की तलाश जारी है। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों को सोमवार को बसीरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपितों को 10 दिन की हिरासत में लेने की मांग की है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर