Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 05 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल. बर्नपुर टाउनशिप के निवासियों ने सोमवार को सेल आईएसपी संचालित बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल तथा बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
वार्ड संख्या 78 के पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि सेल आईएसपी की ओर से बर्नपुर टाउनशिप में पांच स्कूलों का संचालन किया जाता है। इन स्कूलों में टाउनशिप में कार्य करने वाले निचले तबके के मजदूर, गृह कार्य करने वाली महिलाएं तथा दिहाड़ी मजदूर सब्जी वाला आदि के बच्चे पढ़ते हैं। जिनकी वार्षिक फीस 80 से डेढ़ सौ रुपए होती थी। बीते दिनों सेल आईएसपी की ओर से इन स्कूलों का निजीकरण करने के लिए टेंडर निकाला गया था लेकिन स्थानीय लोगों और अभिभावकों के विरोध के कारण प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा।
पार्षद रूद्र ने कहा कि लेकिन आईएसपी प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। स्कूल प्रबंधन ने नये छात्रों का दाखिला लेना बंद कर दिया है।
जबकि प्रत्येक वर्ष कक्षा एक तथा कक्षा पांच तथा कक्षा आठ में नए छात्रों का दाखिला होता था। इस बार से दाखिला बंद होने से इलाके के अभिभावकों में नाराजगी है।
अभिभावकों ने बर्नपुर गर्ल्स स्कूल तथा बर्नपुर बॉयज स्कूल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने का प्रयास किया। स्थानीय पार्षद अशोक रूद्र ने बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल के प्राचार्य से बातचीत कर अपना मांग पत्र सौंपा। प्राचार्य ने उनकी बातों को आईएसपी प्रबंधन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा