Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) परिसर से मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स कल्पना छेत्री ने माटीगाड़ा थाना अंतर्गत एनबीएमसीएच पुलिस आउट पोस्ट में सोमवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, कल्पना छेत्री एनबीएमसीएच में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं और अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लॉक-बी क्वार्टर में अस्थायी रूप से रह रही थीं। बीती रात करीब साढ़े दस बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को ब्लॉक-बी क्वार्टर के सामने खुले पार्किंग स्थल में खड़ा किया था।
आज सुबह जब वह बाहर निकलीं, तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद का कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही वाहन बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
इस घटना के बाद एनबीएमसीएच परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार