छह किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार,बाइक व मोबाइल बरामद
सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)।नशा बंदी कानून को सफल बनाने हेतू मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इस कड़ी में रविवार को गश्ती के क्रम में गंगजला ढाला रेलवे रैक प्वाइंट के पास जा
गिरफ्तार


सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)।नशा बंदी कानून को सफल बनाने हेतू मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इस कड़ी में रविवार को गश्ती के क्रम में गंगजला ढाला रेलवे रैक प्वाइंट के पास जांच के क्रम में एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों से छह किलो गांजा उनके पिट्ठू बैग से बरामद किया गया।

उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में रविवार को गंगजला रेलवे रैक पॉइंट के पास जांच अभियान चलाया गया।इस क्रम में एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। जांच के दौरान उनके पिट्ठू बैग से छह किलो गांजा बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बटराहा वार्ड 36 निवासी कपिलदेव भगत का पुत्र विक्रम कुमार एवं सुपौल जिले के भपटियाही निवासी बिंदेश्वरी ठाकुर का पुत्र सुरेंद्र कुमार है।जिसे एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।छापेमारी में एएसआई अविनाश कुमार, एएसआई बौआ लाल राय सहित अन्य उत्पाद बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार