Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। सुपर बाजार स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोंसाईं कला भवन परिसर में रविवार को शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा नाट्य निर्देशक आरटी राजन के 12वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। रंगकर्मियों ने अपने नाट्य गुरु राजन को उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संस्थान सचिव वन्दन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में रंगयोद्धा राजन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि रंगकर्मी राजन कोसी में बतौर हिन्दी रंगमंच को स्थापित कर एक इतिहास कायम किया।वही युवा रंगकर्मियों का फौज तैयार कर इस क्षेत्र को समर्पित किया जो आज कहीं न कहीं देखने को मिलता है।
सीमित संसाधन में बड़ा प्रोडक्शन तैयार कर लेना उनकी बहुत बड़ी काबिलियत थी। उन्होंने परिस्थितियों से कभी समझौता नहीं किया। नाट्य निर्देशक राजन ने क्षेत्रीय संस्कृति को भी प्रमुखता दिया। उन्होंने किसी आधुनिक संस्थानों में कुछ नहीं सीखा, बावजूद रंगमंच पर उनकी धमक ने महानगरों की चकाचौंध पर भारी पड़ने लगा था। मौके पर नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा के नेतृत्व में सुदर्शन कुमार, राहुल गौरव, सालवी शर्मा, सुन्दरम प्रजापति, राज कुमार, सज्जन कुमार रंजन, निभाष कुमार, सत्यम कुमार, मयंक कुमार, सौरव कुमार, अन्नू प्रिया, उत्कर्ष राज, ज्ञानेश कुमार आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार