Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जलपाईगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स)। जमीन विवाद को लेकर राजगंज ब्लॉक के बंधुनगर इलाके में रविवार को तनाव फैल गया। इस बीच टाटा मोटर्स के एक कमर्शियल वाहन बिक्री एवं सर्विसिंग सेंटर में तोड़फोड़ का आरोप सामने आया है।
आरोप है कि शोरूम से सटी एक जमीन को उद्योग स्थापना के उद्देश्य से संस्था के मालिक विशाल अग्रवाल ने खरीदा था। लेकिन स्थानीय कुछ लोग जबरन उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे।
विशाल अग्रवाल का कहना है कि रविवार को जब उन्होंने इसका विरोध किया तो असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और शोरूम के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। साथ ही बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद उन्होंने भोरेर आलो थाने में फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद विशाल अग्रवाल और उनके कर्मचारी शोरूम से बाहर निकल सके।
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय निवासी सरिता बेगम और उनके पति का दावा है कि यह जमीन उनके पति को पैतृक रूप से मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशाल अग्रवाल और इलाके के कुछ जमीन माफिया जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे है। विरोध करने पर उनके बेटे के साथ मारपीट भी की गई, ऐसा उनका आरोप है। सरिता बेगम ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
सूचना मिलते ही भोरेर आलो थाने की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार