Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांकेर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के तारसगांव के पास दिन के उजाले में आज रविवार सुबह दो भालू खेतों में घूमते हुए देखे गए । इससे गांव के लाेगाें में दहशत व्याप्त है। यह इलाका गांव से सटा हुआ है और घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जंगली जानवर अक्सर भोजन और पानी की तलाश में शहरी क्षेत्रों की ओर बढ़ते हैं। कांकेर जिले में भालू और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों का शहरी क्षेत्रों में दिखना आम हो गया है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें इन जानवरों ने मनुष्यों और पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के लिए खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में चारामा के तेलगुड़ा गांव में एक महिला पर दाे भालुओं ने हमला कर दिया था। सुबह झाड़ू लगाते समय हुए इस हमले में महिला के सिर, कमर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। वह अभी भी चारामा अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं को देखते हुए वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में लगातार आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है । रात के साथ-साथ अब दिन में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं । इसे देखते हुए वन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि शाम 6 बजे के बाद लोग घर से बाहर न निकलें और अपने पालतू जानवरों का भी ध्यान रखें ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे