Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 04 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले के कोन्नगर में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप सामने आया है। शनिवार रात को कोन्नगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 के पार्षद विश्वरूप चक्रवर्ती ने कुछ बदमाशों पर हत्या और बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विश्वरूप चक्रवर्ती के अनुसार, शनिवार रात कुछ बदमाश उनके घर के सामने पहुंचे और उन्हें जान से मारने तथा बम फेंकने की धमकी दी। उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे। उनके परिवार के सदस्यों ने फोन कर उन्हें इस घटना की जानकारी दी।
पार्षद का दावा है कि बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि एक लाल रंग की कार में सवार होकर कुछ लोग आए थे और धमकी देकर चले गए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे तृणमूल युवा नेता के करीबी दिव्येंदु भट्टाचार्य का हाथ हो सकता है।
रविवार सुबह थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद विश्वरूप चक्रवर्ती ने कहा कि शनिवार रात मेरे घर जाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। उस समय मैं घर पर नहीं था। घरवालों ने फोन कर बताया। सीसीटीवी फुटेज देखकर मैं कुछ लोगों को पहचान पाया हूं। वे सभी बदमाश हैं। मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी मुझ पर जानलेवा हमला करने की कोशिश हो चुकी है।
हालांकि, जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उन दिव्येंदु भट्टाचार्य ने पूरे मामले को सिरे से खारिज किया है। फोन पर उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह झूठे आरोप हैं। यह पार्षद भाजपा से जुड़े हुए हैं, ऊपर से तृणमूल का चोला ओढ़े हुए हैं। मैं उस समय श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल में था, जहां हमारे एक पार्टी कार्यकर्ता के पिता भर्ती हैं।
इस पूरी घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय