महिला शिक्षिका से पर्स की छीनतई, अपराधी फरार
पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)। साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के समीप रविवार को अपराधियों ने ऑटो से यात्रा कर रही एक महिला शिक्षिका से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की पहचान साकची निवासी शिक्षि
पीड़ित महिला


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।

साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के समीप रविवार को अपराधियों ने

ऑटो से यात्रा कर रही एक महिला शिक्षिका से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

पीड़िता की पहचान साकची निवासी शिक्षिका हेमलता ठाकुर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानगो निवासी हेमलता ठाकुर अपने बच्चे और सहेली के साथ साकची बाजार में शादी से संबंधित खरीदारी करने आई थीं। बाजार से लौटते समय वह एक सवारी ऑटो में बैठी थीं। जैसे ही ऑटो शीतला मंदिर के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई बाइक पर सवार दो युवक ऑटो पास पहुंचे और अचानक हेमलता ठाकुर के हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि ऑटो में सवार अन्य लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपित बाइक सहित भीड़ में ओझल हो गए।

पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि छीने गए पर्स में करीब 20 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड सहित कुछ जरूरी कागजात थे। घटना के बाद वह काफी घबरा गईं और आसपास के लोगों की मदद से साकची थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साकची थाना प्रभारी आंनद मिश्रा ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक