युवक की संदिग्धावस्था में मौत, इलाके में सनसनी
सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। बागडोगरा के गोसाईपुर नया पाड़ा इलाके में स्थित सरकारी सुस्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत से रविवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान अभि गुहा उर्फ गोड़ा के रूप में हुई है। बताया
युवक की संदिग्धावस्था में मौत, इलाके में सनसनी


सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। बागडोगरा के गोसाईपुर नया पाड़ा इलाके में स्थित सरकारी सुस्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत से रविवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान अभि गुहा उर्फ गोड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बागडोगरा पुटीमारी इलाके में किराये के मकान में रहता था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात कुछ युवक सुस्वास्थ्य केंद्र के पीछे शराब की महफिल जमाए हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान युवक की मौत हो गई। रविवार को स्थानीय लोगों ने युवक को सुस्वास्थ्य केंद्र के पीछे मृत अवस्था में पड़ा देखा। घटना की सूचना पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से पानी की बोतल, शराब का गिलास, टोपी सहित कई सामान भी जब्त किए है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार