विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। खूंटी विधायक रामसूर्य मुंडा ने शनिवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक मुंडा ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित खूंटी जिले की विभिन्न जनसमस्य
विधायक रामसूर्य मुंडा ने मुख्यमंत्री  से की मुलाकात, जनसमस्याओं पर चर्चा


खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। खूंटी विधायक रामसूर्य मुंडा ने शनिवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक मुंडा ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित खूंटी जिले की विभिन्न जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा उनके समाधान की मांग रखी।

मुलाकात के क्रम में विधायक मुंडा ने आगामी नौ जनवरी को डोंबारी बुरु गोलीकांड के शहीद आदिवासियों के शहादत स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर दो दिन पूर्व अपने कार्यक्रम की पुष्टि करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा