Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पश्चिम मेदिनीपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले के बेलदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक विवाहिता की मृत्यु का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बाखराबाद ग्राम पंचायत निवासी संगीता विश्वास (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने नर्सिंगहोम के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों के अनुसार, लगभग सात–आठ वर्ष पूर्व संगीता का विवाह सत्यदीप विश्वास से हुआ था। दंपती की छह वर्ष की एक पुत्री भी है। शनिवार रात लगभग आठ बजे घर में संगीता के पेट दर्द हुआ और एक बार उल्टी भी हुई। उसे स्थानीय चिकित्सक को सूचना देकर गैस की दवा दी गई। इसके बाद उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई।
परिजनों ने बताया कि रात लगभग दस बजे संगीता को गोबिंदपुर स्थित उक्त नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। आरोप है कि नर्सिंगहोम के चिकित्सकों ने शनिवार रात उसकी स्थिति सामान्य बताई। रविवार सुबह लगभग नौ बजे पेट की अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) कराने की सलाह दी गई। जब परिजन उसे बेलदा के एक जांच केंद्र में ले गए, तब वहां मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मरीज की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
मृतका के ससुर शंभु विश्वास का आरोप है कि नर्सिंगहोम प्रबंधन ने वास्तविक स्थिति छिपाई और गलत जानकारी देकर उन्हें जांच के लिए भेजा। उनका कहना है कि गलत इलाज और घोर लापरवाही के कारण उनकी बहू की जान चली गई। मृतका के पति ने भी नर्सिंगहोम पर वही आरोप लगाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने नर्सिंगहोम के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग तथा नर्सिंगहोम बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर बेलदा थाना की बड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के परिजनों की ओर से नर्सिंगहोम प्रबंधन के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिकारी के अनुसार, शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
इधर, जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर षड़ंगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर विभागीय स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता