Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स)। शहर के विधान मार्केट और खुदीरामपल्ली इलाके में रविवार को मेयर गौतम देव ने जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने विधान मार्केट के व्यापारियों, खुदीरामपल्ली के दुकानदारों और आसपास के स्थानीय निवासियों से सीधे बातचीत की तथा उनकी समस्याओं और हालचाल की जानकारी ली। व्यापार-व्यवसाय और दैनिक जीवन में किसी तरह की परेशानी, साथ ही नागरिक सेवाओं से जुड़ी दिक्कतों को लेकर उन्होंने विस्तार से लोगों की राय सुनी।
स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान मेयर गौतम देव ने साफ कहा कि इस कार्यक्रम का राजनीति या किसी प्रकार के राजनीतिक प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति नहीं है, मेरा उद्देश्य लोगों के साथ खड़ा होना है। आम लोगों की समस्याएं सुनना और उनके समाधान की कोशिश करना मेरी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर मेयर खुदीरामपल्ली के एक घर में भी गए, जहां उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि इस इलाके से उनकी कई पुरानी स्मृतियां जुड़ी हुई हैं और पहले भी वे इस घर में आ चुके है। उन्होंने उस समय के अनुभव और यादें परिवार के सदस्यों के साथ साझा की, जिससे माहौल भावुक हो उठा।
इसके बाद मेयर खुदीरामपल्ली की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान कोलकाता स्वीट्स पहुंचे। यहां उन्होंने दुकान के मालिक से बातचीत की और व्यवसाय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। साथ ही दुकान की परंपरा और वर्षों पुरानी साख पर भी चर्चा की।
अंत में मेयर गौतम देव ने पूरे विधान मार्केट परिसर का दौरा किया और व्यापारियों व आम लोगों से कुछ और समय तक बातचीत की। जनसंपर्क और विचार-विमर्श के साथ उनके दिनभर के कार्यक्रम का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार