राहुल देव बर्मन की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.): बॉलीवुड के महान संगीतकार राहुल देव बर्मन (आर.डी. बर्मन) की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक
राहुल देव बर्मन की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि


कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.): बॉलीवुड के महान संगीतकार राहुल देव बर्मन (आर.डी. बर्मन) की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि राहुल देव बर्मन को उनकी अविस्मरणीय धुनों और गीतों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

ममता बनर्जी ने अपने संदेश में लिखा कि आर.डी. बर्मन भारतीय संगीत के ऐसे स्तंभ थे, जिनकी रचनाएं आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बनाई धुनें समय की सीमाओं से परे हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि राहुल देव बर्मन ने हिंदी फिल्म संगीत को एक नई पहचान दी और उनके गीत आज भी उतनी ही ताजगी के साथ सुने जाते हैं। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संगीत की दुनिया में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उल्लेखनीय है कि राहुल देव बर्मन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक थे और उन्होंने अपने करियर में अनगिनत यादगार गीतों की रचना की, जो आज भी श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय