Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना धर्मशाला की चौकी योल के तहत आते गांव सालिग में एक बुजुर्ग की डंगे से गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान कृष्ण चंद उम्र 65 साल पुत्र नप्पार राम निवासी ग्राम सालिग डाकघर टंग तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार योल पुलिस चौकी में 2 जनवरी को रात लगभग 8.33 बजे जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जोनल अस्पताल धर्मशाला के लिए रवाना हो गई। जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि बीती रात को कृष्ण खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। कुछ समय बाद जब वे अपने कमरे में नहीं मिले, तो परिवार ने उनके घर के आसपास खोजबीन की, तो वे आंगन के सामने कंक्रीट के डंगे के पास बेहोश पड़े मिले। उन्हें निजी वाहन से धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों के दर्ज किए ब्यान से पता चला कि कृष्ण चंद की मृत्यु डंगे से गिरने के कारण हुई है। इसके अलाव इस मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता नहीं पाई गई है।
इस बारे में ए.एस.पी. कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया हे। जबकि आगामी कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया