Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जलपाईगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी इलाके के महामाया कॉलोनी के एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार देर रात जब घर की मालकिन वापस लौटीं, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महामाया कॉलोनी की निवासी शेफाली मंडल कुछ दिन पहले अपने भाई के घर गई थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) सुनवाई के लिए उनकी बेटी के कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता है। दस्तावेज लाने के लिए वे भाई के घर से अपने घर लौटीं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
आरोप है कि चोरों ने अलमारी में रखे करीब 60 हजार रुपये नकद और उनकी बेटी के सोने के गहने चुरा लिए। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत भोरेर आलो थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार