ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, युवक की मौत
पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-33 पर फूलडुंगरी और पावरा के बीच जेएन पैलेस के पास करीब 1:30 बजे हुआ, जहां
एनएच-33 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, युवक की मौत


एनएच-33 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, युवक की मौत


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-33 पर फूलडुंगरी और पावरा के बीच जेएन पैलेस के पास करीब 1:30 बजे हुआ, जहां तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट सवार युवक की रफ्तार काफी अधिक थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थिति अत्यंत भयावह हो गई और सड़क पर शरीर के अंगों के टुकड़े बिखर गए। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

मृतक की पहचान स्माइल के रूप में हुई है, जो घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलपाल गांव का निवासी बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बुलेट को भी जब्त कर लिया गया है।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मार्ग को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक