Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा,04 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के होनहार कबड्डी खिलाड़ी हिमांशु कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी और गर्व का माहौल है।
स्वर्ण पदक जीतकर नारदीगंज लौटने पर हिमांशु कुमार का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक एवं शिक्षा विद डॉ. अनुज सिंह ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान हिमांशु कुमार को फूल-मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया गया।
सम्मान समारोह में डॉ. अनुज सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार को मोमेंटो भेंट किया तथा प्रोत्साहन स्वरूप 11,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने हिमांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरे नवादा जिले की है। डॉ. अनुज सिंह ने आश्वासन दिया कि हिमांशु को आगे भी हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा, ताकि वे अपने खेल और व्यक्तित्व दोनों का निरंतर विकास कर सकें।
डॉ. अनुज सिंह ने कहा, “हिमांशु कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिले की पहचान हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना आसान नहीं होता। इसके लिए आर्थिक, सामाजिक और मानसिक सहयोग की आवश्यकता होती है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से हम उन्हें हर संभव सहायता देंगे, चाहे वह प्रशिक्षण हो, संसाधन हों या सामाजिक समर्थन।” उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशु आने वाले समय में विश्व स्तर पर भारत और नवादा का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिमांशु कुमार को बधाई दी और उनके संघर्ष, अनुशासन और मेहनत की सराहना की। शिक्षकों ने छात्रों से हिमांशु के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
सम्मान पाकर भावुक हिमांशु कुमार ने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता, गुरुओं और शुभचिंतकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी कड़ी मेहनत कर देश के लिए और पदक जीतने का प्रयास करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन