बरवादाग गांव में युवती ने की खुदकुशी
खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग गांव में शनिवार शाम 18 वर्षीय युवती रानी परवीन ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह उसी गांव के कलीम खान की बेटी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को रानी परवीन धनिया पत्ती तोड़ने
बरवादाग गांव में युवती ने की खुदकुशी


खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग गांव में शनिवार शाम 18 वर्षीय युवती रानी परवीन ने

फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह उसी गांव के कलीम खान की बेटी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को रानी परवीन धनिया पत्ती तोड़ने के लिए बड़ी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद जब परिजन नवनिर्मित घर पहुंचे, तो वहां दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका रानी परवीन का शव देखा। यह दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जरिया गढ़ थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत बरवादाग गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। रविवार को सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

रविवार को ही रानी परवीन को बरवादाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा