हेरोइन समेत जक गिरफ्तार
गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर लालमाटी में छापा मारा और एक शातिर ड्रग्स तस्कर हीरा ज्योति शर्मा उर्फ
बरामद की गई हीरोइन


हीरोइन समेत जक गिरफ्तार


गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर लालमाटी में छापा मारा और एक शातिर ड्रग्स तस्कर हीरा ज्योति शर्मा उर्फ ​​हुलू (20) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित बेहारबारी का रहने वाला है। अभियान के दौरान पुलिस ने तीन तंबाकू के डिब्बे जिनमें हेरोइन थी, जिनका वज़न 26.25 ग्राम और 24 खाली शीशियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी