किराए के मकान में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला-पुरुष
प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच पुरुष और चार महिलाओं को हिरासत में लिया हैं। पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शा
सेक्स रैकेट के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी नगर का छाया चित्र


प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच पुरुष और चार महिलाओं को हिरासत में लिया हैं।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने रविवार को बताया कि कीडगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक किराए के मकान में बीते तीन महीने से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान में छापा मारकर पांच पुरुष और चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया। ये सभी आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पकड़े गए आरोपितोंं में सभी पांचों पुरुष प्रयागराज के रहने वाले हैं, जबकि एक महिला बंगाल की है, एक वाराणसी की और दो महिलाएं प्रयागराज की रहने वाली है। सभी लोगों को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध साक्ष्य एवं प्रमाण के साथ सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल