बंगीय उत्सव समिति का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न
पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन बंगीय उत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन गालूडीह में किया गया। सम्मेलन में शुभंकर चटर्जी, प्रकाश मुखर्जी, इंद्रजीत घोष, अपर्णा गुहा, उत्तम गुहा की अध्यक्षत
बंगीय उत्सव समिति का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन बंगीय उत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन गालूडीह में किया गया। सम्मेलन में शुभंकर चटर्जी, प्रकाश मुखर्जी, इंद्रजीत घोष, अपर्णा गुहा, उत्तम गुहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्मेलन में आगामी 1 फरवरी को बंगीय उत्सव का आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया जाएगा, इसके तहत विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में घाटशिला, पटमदा, गालूडीह, बहरागोड़ा, जमशेदपुर, पोटका, चांडिल, कटिंग सहित अन्य जगहों से बांग्ला भाषी प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।

1 फ़रवरी को होने वाले बंगीय उत्सव के लिए अरूप चौधरी को घाटशिला, मदन सरकार को पटमदा, आनंद दास पोटका की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 फ़रवरी को साहित्य चर्चा की जाएगी, जिसमें झारखंड के विभिन्न प्रांतों से साहित्यकार बांग्ला भाषा के उत्थान के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। वहीं संध्याकालीन सत्र में बांग्ला पार्श्व गायक और गायिका एवं मानभूम के गायक संगीत प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर अमित माइती, सुभाष सिंहराय, निशित गिरी, नानटू सरकार, नीता सरकार, बाबूलाल चक्रवर्ती उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक