Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक्स पर विभिन्न मीडिया संस्थानों की सुखियों को साझा करते हुए कहा कि जो सुर्खियां आज सामने आ रही हैं, वे वर्ष 1946 की नहीं बल्कि 2025–26 की हैं, जो राज्य की मौजूदा स्थिति को दर्शाती हैं।
भाजपा के अनुसार, जिन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, उनका “एकमात्र अपराध” अपनी धार्मिक पहचान बनाए रखना है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में “पश्चिम बांग्लादेश” जैसी स्थिति धीरे-धीरे वास्तविकता बनती जा रही है।
पोस्ट में भाजपा ने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश में देखे जा रहे इस्लामी कट्टरपंथ के रुझान पश्चिम बंगाल में भी दिखाई देने लगे हैं और राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और उग्रवाद बढ़ रहा है। पार्टी ने दोनों क्षेत्रों की स्थिति की तुलना करते हुए चिंता जताई।
हालांकि, भाजपा ने अपने संदेश में यह भी कहा कि जैसे अतीत में बंगाल के लोगों ने अन्याय और दमन के खिलाफ आवाज उठाई है, वैसे ही अब भी किसी भी प्रकार की गुलामी या अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय