बेलदा–खड़गपुर लोकल बंद, यात्रियों की मांग लेकर भाजपा प्रतिनिधियों की सुकांत मजूमदार से मुलाकात
खड़गपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। बेलदा–खड़गपुर लोकल ट्रेन के अस्थायी रूप से बंद रहने से नित्ययात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर रविवार सुबह करीब दस बजे भाजपा केंद्रित प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय प्रतिमंत्री एवं सांसद
बेलदा खड़गपुर लोकल चलाने संदर्भ में प्रतिलिपि


खड़गपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। बेलदा–खड़गपुर लोकल ट्रेन के अस्थायी रूप से बंद रहने से नित्ययात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर रविवार सुबह करीब दस बजे भाजपा केंद्रित प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय प्रतिमंत्री एवं सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार से मुलाकात कर ट्रेन को शीघ्र चालू करने तथा बेलदा–खड़गपुर के स्थान पर बेलदा–हावड़ा तक विस्तार की मांग रखी।

डॉ. सुकांत मजूमदार किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आईआईटी खड़गपुर में उपस्थित थे।

प्रतिनिधिमंडल में गौरी शंकर अधिकारी (बेलदा-दो ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य एवं जिला भाजपा नेता) और सुभाशीष महापात्र (पूर्व नारायणगढ़ विधानसभा संयोजक, भाजपा नेता) प्रमुख रूप से शामिल थे।

डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रेलवे के विभिन्न विभागों में चल रहे मरम्मत कार्यों के कारण कई ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद रखी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी एक से डेढ़ महीने के भीतर बेलदा–खड़गपुर लोकल ट्रेन पुनः चालू कर दी जाएगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को हावड़ा तक चलाने के लिए रेलवे से आवश्यक पहल की जाएगी।

इस अवसर पर बेलदा क्षेत्र में रेल से जुड़े विभिन्न संगठनों की मांगों और समस्याओं की प्रतिलिपि भी माननीय मंत्री के हाथों सौंपी गई, जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता