Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। मारंगहादा थाना अंतर्गत काटूद गांव में रविवार को पुलिस की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती, नशे के दुष्प्रभाव तथा वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक करना था।
अभियान के दौरान काटूद मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच के खिलाड़ियों एवं दर्शकों को भी संबोधित किया गया। थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने अवैध अफीम की खेती के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए इसके उन्मूलन के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल और सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस अवसर पर जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास एवं बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में लांदुप पंचायत के मुखिया मंगा नाग, काटूद की वार्ड सदस्य सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा