Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 04 जनवरी (हि.स.)। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव कुलडेरा साकरस में लगभग 15 दिन पूर्व लापता हुई महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने पर रविवार को परिजनों ने पुलिस थाने में पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत ही वापस मांग ली। पीडित महिला ने फिरोजपुर झिरका थाना सदर में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी जो तीन बच्चों की मां है अपनी भाभी के साथ 20 दिसंबर की रात्रि से अचानक गायब हो गई। इस बारे में जब ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर मालूम हुआ कि उसकी बेटी व उसकी पुत्रवधू को गांव शेखपुर के कुछ लोग एक बोलेरो गाड़ी एचआर 28 डी 8293 में बहला फुसलाकर ले गए हैं। जिन्होंने उसे गाड़ी के माध्यम से बेटी और पुत्रवधू को राजस्थान के कामा में छोड़कर आए हैं।उसके बाद पता चला कि पुत्रवधु अपने पीहर पलवल पहुंच गई लेकिन लड़की के बारे में आज तक कोई पता नहीं चला है। पीड़िता ने आगे बताया कि इसको लेकर उसके पति ने 20 दिसंबर को थाना फिरोजपुर झिरका में एक शिकायत दी लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है , और न ही मेरी लडकी के बारे में कोई जानकारी मिली है। महिला का आरोप है कि उसकी लड़की को शेखपुर के कुछ लोगों द्वारा छुपाया हुआ है। शिकायतकर्ता महिला रहीसन का कहना है कि उसको पुलिस द्वारा लगभग 15 दिनों से घुमाया जा रहा है अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। बार-बार कहने के बावजूद उनसे तीन बार शिकायत बदलवाई गई है। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। केवल लापता का मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया