Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर , 04 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र अंर्तगत विजय वार्ड में आज रविवार काे एक महत्वपूर्ण सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ईसाई समाज से जुड़े 11 लोगों ने अपने मूल धर्म हिंदू धर्म में घर वापसी की। यह घर वापसी कार्यक्रम अविनाश सिंह गौतम के मार्गदर्शन में एवं डालेश्वर नाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ । जिसमें अविनाश सिंह गौतम और विहिप के नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह ने पैर धोकर भगवा गमछा व श्रीमद भगवत गीता भेंट स्वरूप देकर मूल धर्म में वापसी करवाई।
अविनाश सिंह गौतम ने बताया विजय वार्ड के ढालेश्वर नाग व उनके युवा साथियों के अथक प्रयास के बाद लच्छिन बघेल, सोमेश बघेल, मंगल दाई बघेल, फूल बघेल, आशीष बघेल, असीमा बघेल, विलेशी बघेल, सुप्रिया बघेल, गोमती बघेल ,भगवती बघेल एवं पार्वती इन ग्यारह लोगों के परिवार ने 22 वर्ष बाद अपने मूल धर्म में वापसी की और कहा 22 वर्षों बाद श्रीराम ने बुलाया है, तो आना ही पड़ेगा।
इस अवसर पर धार्मिक वातावरण अत्यंत श्रद्धामय रहा। कार्यक्रम के दौरान बहन संगीता साहू जी एवं उनकी भजन मंडली द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों के लिए राम भोज का आयोजन भी किया गया।
घर वापसी करने वाले सभी परिवारों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया तथा उन्हें हिंदू संस्कृति, परंपराओं एवं मूल्यों से पुनः जोड़ने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन, सहिष्णु और सभी को अपनाने वाला धर्म है, जिसमें सभी के लिए समान स्थान है। इस आयोजन से विजय वार्ड क्षेत्र में सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने वाला कदम बताया।
इस दाैरान अविनाश सिंह गौतम, ढालेश्वर नाग, विहिप नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह, अजय सेठिया, कन्हैया सोना, अरुण बघेल, सोमेश नाग, मंजय जाल, मोहन बघेल, ब्रजेश शर्मा, मुन्ना बजरंगी, बंटू पांडे, देवेंद्र कश्यप, शुभम गुप्ता एवं वार्ड के सम्माननीय जन बजरंगदल एवं सक्षम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे