Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंतिम को उत्तर प्रदेश डोमिनेटर्स ने 52 लाख की बोली लगाकर किया टीम में शामिल
हिसार, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव भगाना की उभरती हुई स्टार पहलवान अंतिम
पंघाल ने प्रो कुश्ती लीग की नीलामी में इतिहास रचा है। दो बार की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
पदक विजेता अंतिम को उत्तर प्रदेश डोमिनेटर्स ने 52 लाख रुपए की भारी-भरकम बोली लगाकर
अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही वह इस लीग के इतिहास में भारत की सबसे महंगी
महिला रेसलर बन गई हैं।
अंतिम पंघाल भगाना निवासी राम निवास पंघाल व कृष्णा कुमारी की पांच संतानों
में से दूसरी सबसे छोटी संतान हैं। अंतिम पंघाल परिवार की सबसे छोटी लड़की हैं। सरिता,
मीनू और निशा, अंतिम की बड़ी बहनें हैं, जबकि भाई अर्पित, अंतिम के दो साल बाद पैदा
हुआ, जो सबसे छोटा है। चार बहनों के बाद पिता ने अंतिम नाम रखा था। पिता रामनिवास ने
रविवार काे कहा कि बेटी अंतिम पर उनको गर्व है। उनको खुशी है कि उनकी बेटी की प्रतिभा को पहचाना
गया। अंतिम पंघाल का कहना है कि अब उसे लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। खासकर
जापान की युई सुसाकी के साथ मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होगा।
पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर किया कामयाब
अंतिम के पिता रामनिवास ने अपनी बेटी को पहलवान बनाने के लिए जमीन तक बेची
दी थी। अंतिम करीब साढ़े 8 साल से अभ्यास कर रही है। उनकी बेटी के अभ्यास करवाने के
लिए जब आर्थिक तंगी आई तो उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच डाली थी। रामनिवास की नजर
में बेटी की कामयाबी की राह में आर्थिक परेशानी बाधा न बने, इसलिए जमीन बेचनी पड़ी।
शुरुआती दौर में जो परेशानियां हुईं, अब अंतिम के कामयाब आने के बाद उन्हें भूलकर सब
खुश हैं।
जापान की सुसाकी सबसे महंगी बिकी
नीलामी में केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर भी धनवर्षा
हुई। सबसे महंगी खिलाड़ी जापान की युई सुसाकी को हरियाणा थंडर्स ने 60 लाख रुपये में
खरीदा है। अंतिम सबसे महंगी भारतीय महिला प्लेयर हैं जिनको 52 लाख रुप, में उत्तर प्रदेश
डोमिनेटर्स ने खरीदा है। सबसे महंगे भारतीय पुरुष में अमन सहरावत हैं जिनको 51 लाख
रुपए में मुंबई टाइगर्स ने खरीदा है। पोलैंड के रॉबर्ट बारन को महाराष्ट्र केसरी ने
55 लाख रुपये और सुजीत कलकल को दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 52 लाख रुपए में खरीदा है।
विनेश के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी अंतिम
अंतिम पंघाल ने करीब 4 महीने पहले क्रोएशिया में 2025 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। 21 वर्षीय रेसलर ने कांस्य
पदक के मुकाबले में स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन को 9-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया
था। इस परिणाम के साथ, अंतिम ने भारतीय कुश्ती इतिहास में अपना नाम और दर्ज करा लिया
और विनेश फोगाट के बाद दो विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला रेसलर
बन गईं थी । उन्होंने इससे पहले 2023 में भी कांस्य पदक जीता था। जिससे विश्व कुश्ती
चैंपियनशिप में अंतिम ने पूर्व रेसलर विनेश फोगाट की बराबरी कर ली थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर