Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



पश्चिम मेदिनीपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के पिंगला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लछमापुर ग्राम पंचायत के महिषा गोटगेरिया गांव स्थित करीब 400 साल पुराने प्राचीन मनसा मंदिर में शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां मनसा का आशीर्वाद लिया। भाजपा में हाल के दिनों में एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उनका यह धार्मिक दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष रूप से उल्लेखनीय माना जा रहा है।
शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा के लिए प्रसिद्ध इस प्राचीन मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में महिलाएं मां मनसा की आराधना में शामिल हुईं। इस अवसर पर दिलीप घोष ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा की और मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से आत्मीय जनसंपर्क किया।
पूजा के उपरांत दिलीप घोष पास के एक गांव में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा,
“भारत में ईश्वर के प्रति आस्था युगों-युगों से चली आ रही है। अनेक बाहरी आक्रमणों के बावजूद हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को समाप्त नहीं किया जा सका। यही आस्था समाज को जोड़ने और उसे शक्ति देने का कार्य करती है।”
भाजपा में अपनी मौजूदा भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलीप घोष ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संवाद ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।”
दिलीप घोष के इस दौरे को क्षेत्र में संगठनात्मक सक्रियता और जनसंपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता