Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 05 जनवरी (हि. स.)। पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल महकमा और जिले में भी एसआईआर के तहत हियरिंग की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को इसे लेकर पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक किया गया। यहां सभी स्वीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और उन्होंने हियरिंग की प्रक्रिया को लेकर अपनी बातें प्रशासन के सामने रखी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि इस जिले में जिस तरह से हियरिंग की प्रक्रिया चल रही है। उससे वह संतुष्ट हैं कुछ ऐसे विषय हैं। जिनकी तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा हियरिंग को लेकर जो कार्रवाई की जा रही है। उससे वह संतुष्ट हैं।
वहीं, कांग्रेस के प्रतिनिधि पार्षद एस. एम. मुस्तफा ने कहा कि बैठक में फर्स्ट लेवल चेकिंग को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जो यंत्र ले जाएंगे। उनकी प्राथमिक रूप से जांच की जाएगी।
डीएम ने बताया कि इस दौरान सभी स्वीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उनके मौजूदगी में जांच की जाएगी।
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि आकाश मुखर्जी ने भी डीएम, एसडीओ तथा उनकी पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक इस प्रक्रिया को जिस सुचारू ढंग से संपन्न किया जा रहा है। इसके लिए वह तारीफ के पात्र हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ केंद्रों में देखा जा रहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी हियरिंग के लिए केंद्र पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया गया। इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 85 वर्ष से कम उम्र के हैं लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार है या बिस्तर से उठ नहीं सकते ऐसे लोगों को भी हियरिंग के लिए बुलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उनकी बातों को सुना और कहा कि अगर ऐसी कोई समस्या है तो उसकी तरफ ध्यान दिया जाएगा और स्थानीय बीएलओ को बताया जाएगा कि अगर इस तरह के कोई मामले हैं तो उनकी हियरिंग घर में जाकर होगी।
आकाश मुखर्जी ने कहा कि बैठक में यह साफ कहा गया कि अगर 14 फरवरी को निकालने वाले फाइनल लिस्ट में यह देखा गया कि इस जिले में एक भी वैध मतदाता का नाम काटा गया है। तृणमूल इसका तीव्र विरोध करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा