Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुरीगंगा नदी पर बनने वाले गंगासागर सेतु की आधारशिला रखी है। लगभग पांच किलोमीटर लंबे इस पुल के निर्माण से सागर द्वीप को स्थायी सड़क संपर्क मिलेगा, जहां हर वर्ष गंगासागर मेला आयोजित होता है।
करीब 1670 करोड़ की लागत से बनने वाला यह चार लेन का पुल काकद्वीप को सागर द्वीप से जोड़ेगा। यह क्षेत्र हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित है। सेतु के बनने से सागर द्वीप तक हर मौसम में सड़क मार्ग से पहुंच संभव हो सकेगी।
दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को गंगासागर संगम में स्नान करने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। अभी तक द्वीप तक पहुंचने का एकमात्र साधन फेरी सेवा है, जो गंगासागर मेले के दौरान भारी भीड़ और ज्वार भाटा की स्थिति के कारण अक्सर बाधा बन जाती है।
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएनटी) लिमिटेड के बीच परियोजना से जुड़े दस्तावेजों का औपचारिक आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहीं। पुल के निर्माण का ठेका लार्सन एंड टूब्रो को दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार इस सेतु का निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूरा होने की संभावना है। गंगासागर सेतु के निर्माण से तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम होगी और क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर