फतेहाबाद : अजय सिंह का बयान देश में अराजकता फैलाने का प्रयास : सुभाष बराला
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अजय सिंह चौटाला के दिए बयान की कड़ी भत्र्सना की
टोहाना। सांसद सुभाष बराला।


फतेहाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाला के ताजा बयान को देश में अराजकता फैलाने वाला बताते हुए उसकी कड़े शब्दों में भत्र्सना की। बराला ने कहा कि इस प्रकार के बयान यह स्पष्ट करते हैं कि इन नेताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन नहीं है। सांसद बराला ने शनिवार काे कहा कि इनका इतिहास देखकर यह निश्चित रूप से सामने आता है कि उन्होंने हमेशा अपने वोट बैंक को साधने के प्रयास में केवल राजनीति की है और विद्वेष फैलाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ आगे बढ़ते हुए आज एक नया भारत देखना चाहता है, जिसकी सोच ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की ओर अग्रसर है और वह ऐसे किसी भी बहकावे में आने वाला नहीं है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2019 में जेजेपी ने युवाओं को गुमराह कर दस विधानसभा सीटें जीतीं, लेकिन वही युवा अब समझ चुका है और इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा से जेजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी केवल युवाओं को भडक़ा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करती रही है, जिसका परिणाम आज स्पष्ट रूप से सामने आया है। बराला ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। ऐसे में, अजय सिंह चौटाला का बयान उन मतदाताओं और आम जनता की भावनाओं का अपमान है जिन्होंने स्पष्ट रूप से अपने मत का प्रयोग कर सरकार चुनी है। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी को लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास होता तो वे इस प्रकार के भडक़ाऊ बयान नहीं देते। ये केवल तानाशाही में विश्वास रखते हैं, और हरियाणा की जनता इसे अच्छे से समझ चुकी है। सांसद ने याद दिलाया कि जब प्रदेश में इनकी सरकार थी, तब नौकरियों में भेदभाव की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन जब प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनी तो युवाओं में विश्वास पैदा हुआ और मेरिट के आधार पर नौकरियाँ दी गई और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं और युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा