Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर कड़ा हमला बोला है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर समय बर्बाद करना बेकार है, क्योंकि झूठ और गैर-जिम्मेदाराना बयानों की सारी सीमाएं वह बहुत पहले ही पार कर चुके हैं।
अग्निमित्रा पॉल ने अपने पोस्ट में कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, जो इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं, दोनों में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही बिना आधार के भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनकी पार्टी में वंशवादी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। इसी कारण एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में जाति, वर्ग या सामाजिक पृष्ठभूमि के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता, और इसी वजह से आदिवासी समाज से आने वाली एक व्यक्ति देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति के रूप में आसीन हो सकी हैं।
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि भाजपा को इन उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता इंडी गठबंधन के नेताओं की पाखंडी सोच को भली-भांति समझ चुकी है और इसी कारण उन्हें पहले ही नकार दिया गया है।
बहरहाल, भाजपा विधायक के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस या कांग्रेस की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय