प्रेम प्रसंग में में दो महिलाओं की हत्या , जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के गांवा थाना पुलिस ने पिछले चार दिनों से लापता दो महिलाओं का शव सोमवार देर रात नीमाडीह जंगल से बरामद किया है। शव मिलने के बाद मंगलवार को इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृत महिला
प्रतीकात्मक तस्वीर


गिरिडीह, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के गांवा थाना पुलिस ने पिछले चार दिनों से लापता दो महिलाओं का शव सोमवार देर रात नीमाडीह जंगल से बरामद किया है। शव मिलने के बाद मंगलवार को इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृत महिलाओ की पहचान रिंकू देवी (30) और सोनी देवी(30) के रूप में हुई है। दोनों गांवा थाना के तीसरी के रहने वाले हैं।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनो महिलाओं की हत्या प्रेम प्रसंग में करने की बात सामने आ रही है। बताया गया कि इलाके के श्री कांत चौधरी का अवैध संबंध किसी एक महिला के साथ था जब दूसरी महिला को पता चला तो विरोध किया इसपर गुस्साए श्रीकांत ने दोनो की हत्या कर दी। गिरफ्तार श्रीकांत ने पुलिस के समक्ष हत्या का अपराध कबूला है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों में से किस महिला के साथ श्रीकांत चौधरी का अवैध संबंध था। पुलिस ने दोनो महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि दोनो महिलाओं के विगत चार दिनों से लापता होने की सूचना परिजनों ने गांवा थाना पुलिस को दी थी। पुलिस दोनों को तलाश रही थी । इसी बीच नीमाडीह जंगल में दोनों का शव बरामद किया गया।

शिवम स्टील फैक्ट्री में हादसा एक मजदूर की मौत

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना के

औद्योगिक क्षेत्र के उदनाबाद मे संचलित शिवम स्टील समूह के शिवम फैक्ट्री में फर्नीस के गर्म पानी टेंक में गिरने से एक कामगार युवक की मौत हो गई। मृतक मुकेश वर्मा ( 25 ) उदनाबाद के गांव का रहने वाला था । घटना के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने घंटो फैक्ट्री का गेट जाम कर धरना दिया। मृतक के शव को रखकर वही बैठकर परिजनों की मुआवजा देनेऔर आश्रित को नौकरी की मांग पर अड़े रहे। इसकी जानकारी मिलने के बाद महतोडीह पुलिस भी शिवम फैक्ट्री पहुंच कर मामले की जानकारी ली| धरने में शामिल भाजपा नेता दिलीप उपाध्याय, मजदूर संगठन समिति के कन्हाई पांडेय, दीपक उपाध्याय समेत कई अन्य ने कहा कि हाल के दिनों मे शिवम फैक्ट्री मे हुए घटना के कारण कई कामगारों की मौत हुई है । शिवम समूह के लापरवाही से मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर मामले को रफादफा तक कर दिया जाता है।जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात युवक मुकेश वर्मा शिवम स्टील के ब्लास्ट फर्नीस के समीप काम कर रहा था। इसी दौरान वो फर्नीस से निकलने वाले गर्म पानी के टेंक मे जा गिरा और गंभीर रूप से झूलस गया। देर रात ही उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया। लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार की सुबह फैक्ट्री का गेट जाम कर दिया गया। पुलिस लोगों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया