Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 8 सितंबर (हि.स.)। संत रोचा सिंह ट्रस्ट सिंबल कैंप की तरफ से सोमवार को संत रोचा सिंह जी महाराज का वार्षिक दिवस श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया गया। रोचा सिंह ट्रस्ट सिंबल कैंप के महासचिव कामरेड गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान संत रोचा सिंह जी के पवित्र स्थान पर शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया और उसके उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत, सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र गुप्ता विकी, गांधी ग्लोबल फैमिली के प्रधान पद्मश्री एस.पी. वर्मा, सरदार कीर्तन सिंह, ट्रस्ट के प्रवक्ता कुंदन लाल शर्मा, पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह तथा बलवीर सिंह अजी सहित समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर संत रोचा सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्हें एक महान संत तथा समाज सुधारक करार दिया।
इस मौके पर ट्रस्ट की तरफ से समाज की बेहतरी में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के शहर रावलाकोट स्थित संत रोचा सिंह की गद्दी है।
उसके दर्शन के लिए पिछले 12 साल से क्षेत्र के 122 सिख यात्रियों ने पाकिस्तान जाने के लिए अप्लाई किया हुआ है। केंद्र सरकार ने तो अनुमति प्रदान कर दी है मगर पाकिस्तान सरकार ने अनुमति नहीं दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि पाकिस्तान सरकार से जल्द से जल्द अनुमति दिलाई जाए ताकि तीर्थयात्री गुरु गद्दी के दर्शन कर सकें। इस मौके पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने भी अपने विचार रखे और कहा कि ट्रस्ट की तरफ से जो भी मांगे रखी गई हैं उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम उनकी तरफ से किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह