उत्तर प्रदेश के 30 अधिकारियों का पांच दिवसीय खूंटी दौरा
खूंटी, 8 सितंबर (हि.स.)। राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड), रांची की ओर से पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश के 30 पदाधिकारियों के लिए साेमवार से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ । यह कार्यक्रम अगामी 12 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले
उत्तर प्रदेश के 30 अधिकारियों का पांच दिवसीय खूंटी दौरा


खूंटी, 8 सितंबर (हि.स.)। राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड), रांची की ओर से पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश के 30 पदाधिकारियों के लिए साेमवार से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ । यह कार्यक्रम अगामी 12 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को सत्र समन्वयक मो सरफ़राज इक़बाल के नेतृत्व में खूंटी जिले के ग्राम सिल्दा स्थित लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर गिरेंद्र कुमार ने, परियोजना राज्य समन्वयक अरिंदम मिश्रा के सहयोग से परियोजना से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं प्रायोगिक पहलुओं की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि इस परियोजना के माध्यम से लगभग 10 एकड़ भूमि में लाभुकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के उप-निदेशक अरविन्द कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे पंचायत स्तर पर ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी पहल बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा